nine-died-in-two-separate-road-accidents-in-bihar
nine-died-in-two-separate-road-accidents-in-bihar

बिहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में नौ की मौत

-कटिहार में छह और सीवान में तीन की मौत सीवान, 23 फरवरी (हि.स.)।बिहार में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र का है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 31 पर कोसी पुल पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सुबह छह बजे ठोकर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के रोसड़ा के शिवजी महतो अपनी बेटी का मंगलवार को स्कॉर्पियो से शगुन लेकर कटिहार जा रहे थे। इसी क्रम में कुरसेला पुल पर सुबह छह बजे स्कॉर्पियो ने ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी। इस सड़क हादसे में उसका पूरा परिवार उजड़ गया। इस दुर्घटना में पुरुष सदस्य में 12 साल का छोटा भाई राजू बच गया है, जिसका अविभावक भी अब बहन को ही बनना होगा। जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, वहां आज चीख-पुकार मची है। पूरा गांव ही सदमे में है। कटिहार हादसो में सभी मृतक पड़ोसी-रिश्तेदार मरने वालों में सभी लड़की के रिश्तेदार और पड़ोसी हैं। मतृकों में शिवजी महतो 55 वर्ष ( लड़की के पिता ),नंद लाल 28 वर्ष (लड़की के भइया),राज कुमार महतो (लड़की के मामा),राम स्वरूप साह उर्फ गौरख साह,अजय महतो (45 वर्ष),संतोष कुमार ( 30 वर्ष) चालक। घायलों में कैलाश महतो पिता स्व. सीताराम महतो, अर्जुन महतो पिता स्व सीताराम महतो (दोनो भाई) और सुनील महतो, पिता-आनंदी महतो शामिल हैं।इस घटना को लेकर पीएम मोदी, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी शोक प्रकट किया है। दूसरी घटना दोपहर की है। सीवान जिले के सराय ओपी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले सभी सारण के मशरक के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक घायल महिला शबनम अपने भाई और दो बच्चों के साथ बीमार पिता से मिलने जा रही थी।मृतकों की पहचान एमएम कॉलोनी निवासी नौशाद आलम के दो बच्चे फरियाद पांच वर्ष, मुस्कान पांच वर्ष और साला रेहान 25 के रूप में की गई है। नौशाद की पत्नी शबनम की हालत गंभीर है। उसके सिर, पैर और कमर में चोट लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सराय ओपी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक भगवान तिवारी को लोगों ने शव उठाने से रोक दिया गया।घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बाइपास सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। शबनम की हालत नाजुक है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in