nh-remained-closed-for-seven-hours-between-lohaghat-pithoragarh
nh-remained-closed-for-seven-hours-between-lohaghat-pithoragarh

लोहाघाट-पिथौरागढ़ के बीच सात घंटे बंद रहा एनएच

चम्पावत, 04 जून (हि.स.)। बाराकोट में भारतोली के पास नेशनल हाईवे करीब सात घंटे बंद रहा। यहां पर चट्टान दरकने से एनएच मलबे और बोल्डरों से पट गया था। यातायात सुचारू करने के लिए एनएच कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान जाम में फंसे लोगों को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ीं। कई वाहन तो सिमलखेत होते हुए अल्मोड़ा वाली रोड पकड़ कर पिथौरागढ़ रवाना हुए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे भारतोली के पास भारी चट्टान दरक कर रोड पर आ गई, जिससे सड़क का आधा हिस्सा भी खाई में समा गया। सड़क बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए। पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों ने लोहाघाट में रोक दिया। कुछ वाहन चालक बाराकोट-सिमलखेत होते हुए घाट पहुंचे। इस दौरान वाहन चालकों ने पिथौरागढ़ जाने के लिए घाट तक पहुंचने में करीब 65 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय की। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया है कि भारी बोल्डर गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने बताया कि दिन में करीब पौने तीन बजे एनएच पर यातायात सुचारू करा दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in