news-of-fifth-phase-voting-sporadic-violence-in-bengal
news-of-fifth-phase-voting-sporadic-violence-in-bengal

बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग, छिटपुट हिंसा की खबरें

कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.). बाकी चरणों की तरह पांचवें चरण में भी छिटपुट हिंसा के साथ ही पश्चिम बंगाल में वोटिंग की शुरुआत हुई है। राज्य की छह जिलों की 45 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई। मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं। बर्दवान के सराइटिकर इलाके में संघर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक एजेंट का सिर फट गया। इसके अलावा कल्याणी में मतदान में बाधा डालने पर नाराज मतदाताओं ने वोटर कार्ड लेकर सड़क जाम कर दिया। मीनाखां के 32 नंबर बूथ पर मतदान से रोकने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आरोप है कि मतदान केंद्र पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती नहीं है। इसी तरह पूर्व बर्दवान के मंतेश्वर में मतदान केंद्र संख्या 240 और 241 पर तृणमूल एजेंट को मारपीट कर बाहर निकालने का आरोप भाजपा पर लगा है। उधर, कल्याणी में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगा है। उसके बाद सेंट्रल फोर्स की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि यहां मतदान केंद्र के बाहर जमघट लगा था जिसे हटाया गया है। शांतिपुर के हरिपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को मारा पीटा गया है। इसके अलावा आम लोगों को मतदान से रोकने के आरोप लगे हैं। कल्याणी के ग्यासपुर बाईपास पर मतदाता मतदान कार्ड लेकर सड़क पर बैठे हैं। आरोप है कि उन्हें तृणमूल के लोगों ने डरा धमकाकर घर भगाने की कोशिश की । सूचना मिलने के बाद सेंट्रल फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। यह भी आरोप है कि कल्याणी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर तृणमूल के कई लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस और सेंट्रल फोर्स की टीम मौके पर पहुंची है। बर्दवान उत्तर के सराईटिकर में भाजपा एजेंट को चार लोगों ने मिलकर मारा पीटा, जिसमें उसकी हालत गंभीर हो गई है। साल्ट लेक के सुकांत नगर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार रात हमला हुआ, जिसमें जैसे-तैसे उनकी जान बची। स्पष्ट है कि राज्य में भारी सुरक्षा के बीच मतदान के बावजूद हिंसा की खबरें आ रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in