new-rail-lines-will-make-life-easier-opportunities-for-industries-will-increase-pm-round-up
new-rail-lines-will-make-life-easier-opportunities-for-industries-will-increase-pm-round-up

नई रेल लाइनें जीवन आसान बनाएंगी, उद्योगों के अवसर बढ़ेंगे: पीएम (राउंड-अप)

नई दिल्ली/कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स)। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सरकार को आडे हाथ लेना। सोमवार को उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र ने टीएमसी सरकार को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं, लेकिन सिर्फ 609 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। क्या राज्य सरकार को पश्चिम बंगाल की बहनों, बेटियों की परवाह नहीं है? क्या बंगाल की बेटी के साथ अन्याय करने वाले लोगों को माफ किया जा सकता है? हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं चाहती है, बल्कि वास्तविक परिवर्तन करना चाहती है। हमें उन सपनों को पूरा करना है, जिसे बंगाल का युवा समाज देखता है। बंगाल के लोग पहले ही परिवर्तन का मन बना चुके हैं। मोदी ने बंगाल के लोगों को आश्वासन दिया है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाने के बाद राजनीतिक हिंसा के डर को समाप्त किया जाएगा। डनलप मैदान में उमड़ी समर्थकों की भीड़ से उत्साहित नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब बहुत बड़ा संदेश दे रहा है। पश्चिम बंगाल अब परिवर्तन चाहता है। भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास और संस्कृति दिनों-दिन मजबूत होगी। ऐसा बंगाल होगा जहां आस्था, अध्यात्म और उद्यम सबका सम्मान होगा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल पर छोड़ दिया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। 'वंदे मातरम भवन' जहां बंकिम चंद्र चटर्जी पांच साल रहे, वह स्थान बहुत बुरी हालत में है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर सीधा वार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कमल खिलाना इसलिए ज़रूरी है, ताकि पश्चिम बंगाल की स्थिति में वैसा 'बदलाव' आ सके, जिसकी उम्मीद में आज हमारा नौजवान जी रहा है। बंगाल के व्यापारिक गौरव का स्मरण कराते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि एक दौर था जब पश्चिम बंगाल की जूट मिलें देश की अधिकांश ज़रूरतों को पूरा करती थीं। लेकिन इस इंडस्ट्री को भी अपने हाल पर छोड़ दिया गया। जबकि इससे हमारे किसान, हमारे श्रमिक, हमारे गरीब सीधे जुड़े होते हैं। जब केंद्र में भाजपा सरकार आई तो जूट किसानों की चिंता की गई है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया। इस खंड पर पहली सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कलईकुंडा और झारग्राम के बीच तीसरी लाइन का भी उद्घाटन किया। मोदी ने पूर्वी रेलवे के अजीमगंज से खरग्राघाट रोड खंड का दोहरीकरण राष्ट्र को समर्पित किया। दनकुनी और बरुइपाड़ा के बीच चौथी लाइन और रसूलपुर-मगरा के बीच तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शुभारंभ की गई परियोजनाओं से हुगली के आसपास के लाखों लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। हमारे देश में परिवहन के बेहतर साधन आत्मनिर्भरता और विश्वास के हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे। उन्होंने खुशी जताई कि कोलकाता के अलावा हुगली, हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिले के लोगों को भी मेट्रो सेवा का लाभ मिलेगा। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन के साथ, दोनों गंतव्यों के बीच यात्रा का समय 90 मिनट से घटकर 25 मिनट हो जाएगा। यह विस्तार कालीघाट और दक्षिणेश्वर के दो विश्व प्रसिद्ध काली मंदिरों तक लाखों पर्यटकों और भक्तों की पहुंच को आसान बनाएगा। बड़ानगर और दक्षिणेश्वर नाम के दो नए निर्मित स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं हैं और इन्हें सौंदर्यपरकता के साथ भित्ति चित्रों, चित्रों, मूर्तिकला और मूर्तियों से सजाया गया है। इन सेवाओं से छात्रों और श्रमिकों को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने खुशी व्यक्त की कि आजकल भारत में निर्मित मेट्रो या रेलवे प्रणालियों में मेड इन इंडिया का प्रभाव दिखाई देता है। पटरियों को बिछाने से लेकर आधुनिक इंजनों और आधुनिक रेलगाड़ियों तथा आधुनिक डिब्बों तक में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान और तकनीक स्वदेशी हो गए हैं। इससे परियोजना के निष्पादन में तेजी आई है और निर्माण की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश में आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है और पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नई रेल लाइनों के साथ, जीवन आसान हो जाएगा, उद्योगों के लिए नए रास्ते भी उपलब्ध होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप/ब्रजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in