Need to increase local source in view of increasing energy consumption: Dharmendra Pradhan
Need to increase local source in view of increasing energy consumption: Dharmendra Pradhan

ऊर्जा की बढ़ती खपत को देखते हुए स्थानीय स्रोत बढ़ाने की जरूरत : धर्मेन्द्र प्रधान

- केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा-अब देश में ऊर्जा खेती पर दिया जाएगा जोर बैतूल, 18 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि ऊर्जा की दिनोंदिन बढ़ती खपत को देखते हुए स्थानीय स्रोतों को बढ़ावा देने की जरूरत है। अब देश में ऊर्जा खेती पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह बात सोमवार को मप्र के बैतूल जिले की भारत भारती शिक्षण संस्थान में विभिन्न तेल कंपनियों के सीडीआर मद के सहयोग से स्वीकृत विकास कार्यों के उद्घाटन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी विशेष रूप से मौजूद थे। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी एवं अतिथियों द्वारा भारत-भारती शिक्षा समिति में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के सीडीआर मद से निर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन के सीडीआर मद से निर्मित 5 टीपीडी बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा ऑइल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के सीडीआर मद के सहयोग से स्वीकृत कृषक प्रशिक्षक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय श्रीजी शुगर मिल में एथेनाल प्लांट की स्थापना के लिए भी अतिथियों द्वारा शिलान्यास किया गया। केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत-भारती संस्था सर्वोपरि एवं संस्कारयुक्त शिक्षण प्रकल्प के रूप में विकसित हो रहा है। यहां प्राकृतिक ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्य भी सराहनीय है। भविष्य में ऊर्जा खेती के विकास की प्रयोगशाला भी इस संस्था को बनाया जाएगा। भारत-भारती संस्था में अत्याधुनिक गोबर गैस प्लांट की स्थापना एवं सौर आदर्श ग्राम बाचा में सफलतापूर्वक सौर चूल्हों का संचालन से स्थानीय ऊर्जा की जरूरतें पूरी हो रही हैं एवं ग्राम बाचा देश के आदर्श ऊर्जा ग्राम के रूप में विकसित हुआ। संस्था से अपेक्षा है कि वे आत्मनिर्भर एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देने के अपने बेहतर प्रयासों को और अधिक मजबूत करें। इसके अलावा क्षेत्रीय किसानों को भी जैविक खेती का उचित मार्गदर्शन देने में अपना सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने कहा कि कृषि भारत की संस्कृति में शामिल है। कृषि को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्रेरणादायी विकल्प की जरूरत है। भारत-भारती संस्था इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। विद्यालय के क्षेत्रीय ग्रामों में जीवंत संपर्क पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता की दिशा में प्रभावी कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद डीडी उइके विधायक डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पूर्व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक व्ही. सतीश कुमार, भारत पेट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक जयेश शाह एवं ऑइल एण्ड नेचुरल गैस कमीशन के कार्यकारी निदेशक एसएससी पार्थीबन, कलेक्टर राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, जिला पंचायत सीईओएमएल त्यागी सहित भारत-भारती संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। किसानों के भविष्य के लिए अच्छे हैं नए कृषि कानून : प्रधान कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नए कृषि कानून किसानों के भविष्य के लिए अच्छे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन कानूनों को लेकर चंद लोगों की असहमति को पूरे देश का मत नहीं माना जाना चाहिए। यह कानून किसानों के भविष्य के लिए बहुत अच्छे हैं। उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के सवाल पर कहा कि कोरोना बीमारी के कारण विश्वभर में मंदी आने से तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ था। इससे भारत में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सात-आठ लाख करोड़ रुपये का कच्चा तेल बाहर से आयात करना पड़ता है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटना-बढऩा बाजार की अर्थव्यवस्था पर निर्भर है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in