need-to-focus-on-development-of-agriculture-leather-and-tribal-industries-gadkari
need-to-focus-on-development-of-agriculture-leather-and-tribal-industries-gadkari

कृषि, चमड़ा और आदिवासी उद्योग के विकास पर ध्यान देने की जरुरतः गडकरी

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन जगकरी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में कृषि, खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग, आदिवासी और चमड़ा उद्योग पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरुरत है। गडकरी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिनस के अवसर पर 'अर्थव्यवस्था के विकास इंजन के रूप में भारतीय एमएसएमई' पर एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि, खा्द्य प्रसंस्करण, आदिवासी और चमड़ा उद्योग को को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने इन उद्योगों के लिए प्रौद्योगिकी की उपयोग करने का सुझाव देते हुए कहा कि शोध, नवाचार और गुणवत्ता में सुधार औद्योगिकी विकास में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के तौर पर शुरू की गई विभिन्न पहलों के कार्यावंयन के लिए चौतरफा प्रयासों की जरुरत पर जोर दिया। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने भी अपने विचार साझा किए। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in