NCB arrested 3 drug smugglers including 200 kg cannabis
NCB arrested 3 drug smugglers including 200 kg cannabis

एनसीबी ने 200 किलोग्राम गांजे सहित 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर 200 किलोग्राम गांजे सहित 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहिला फर्नीचरवाला, शाहिस्ता फर्नीचरवाला व करण सजनानी के रूप में की गई है। एनसीबी टीम इन आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। एनसीबी के अनुसार फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने पर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती व ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को गिरफ्तार किया गया था। उसी समय राहिला फर्नीचरवाला पर भी ड्रग के धंधे में शामिल होने का शक हुआ था। इसलिए एनसीबी की टीम ने फर्नीचरवाला पर नजर रखना शुरू कर दिया था। राहिला, शाहिस्ता व करण सजनानी ने थर्टी फर्स्ट दिसम्बर की पार्टी के दौरान शहर में कई ठिकानों पर ड्रग सप्लाई किया था। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने शुक्रवार से ही इन तीनों के ठिकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया था। यह छापेमारी रविवार को सुबह तक चली। सबसे पहले एनसीबी की टीम ने बांद्रा स्थित एक कुरियर कार्यालय पर छापा मारा और वहां से गांजा बरामद किया था। इसके बाद खार में करण सजनानी के घर पर छापा मारा गया और वहां से भी ड्रग बरामद किया गया। एनसीबी सूत्रों के अनुसार राहिला व शाहिस्ता दोनों सगी बहन हैं। राहिला फर्नीचरवाला ने एनसीबी को बताया कि वह करण सजनानी के जरिए विदेश से ड्रग मंगवाती थी और गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश तथा मेघालय में इसकी सप्लाई करती थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in