national-zoological-park-to-conduct-online-registration-competition-on-sunday
national-zoological-park-to-conduct-online-registration-competition-on-sunday

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान रव‍िवार को ऑनलाइन न‍ि‍बंध प्रत‍ियोग‍िता आयोजित करेगा

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान यानी दिल्ली चिड़ियाघर 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के मौके पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित करेगा। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के पीआरओ रियाज खान ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संकट के बीच यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भाषा के लिए सब कैटेगरी चुननी होगी जिसमें अंग्रेजी और हिंदी का विकल्प होगा। पीआरओ रियाज खान ने कहा कि पहली श्रेणी में कक्षा 5 से आठवीं तक के छात्रों को "प्राणी उद्यान की मेरी पहली सैर" विषय पर 500 शब्दों में निबंध लिखना होगा। दूसरी श्रेणी कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की है इनके लिए "वन्य जीव संरक्षण - शिक्षा व मनोरंजन में प्राणी उद्यानों का योगदान" विषय रहेगा विद्यार्थियों को 1000 शब्दों में इसका उत्तर लिखना होगा। तीसरी श्रेणी कॉलेज मैं पढ़ने वाले स्नातक स्तर की है । इसकी अधिकतम आयु 25 वर्ष है। इन विद्यार्थियों के लिए "वन्य जीव संरक्षण- प्रजनन व शोध के क्षेत्र में प्राणी उद्यानों का योगदान" विषय तय किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी सहित निबंध को पीडीएफ अथवा जेपीजी फॉरमेट में info-nzp@gov.in पर मेल करना होगा। उल्लेखनीय है कि भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 1928 में रमन प्रभाव की खोज की थी। उन्हें इस खोज के लिए वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह दिन हमारे राष्ट्र और दुनिया के विकास के लिए वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए योगदान के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इसका उपयोग समाज में विज्ञान की भूमिका के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए किया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 का विषय फ़यूजर ऑफ साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन : इंपेक्टऑफ एजुकेशन,स्किल एंड वर्क है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in