national-women39s-commission-asks-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh
national-women39s-commission-asks-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा जवाब

- जलगांव के एक छात्रावास में महिलाओं ने पुलिसकर्मी पर लगाया निर्वस्त्र करवा नृत्य करवाने का आरोप - महाराष्ट्र सरकार ने कहां आरोपों में कोई सच्चाई नहीं, महिला की मानसिक स्थित ठीक नहीं नई दिल्ली, 05 मार्च(हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के छात्रावास में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र कर नृत्य करवाने के आरोपों पर दिए बयान का संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब तलब किया है। महाराष्ट्र के जलगांव के एक छात्रावास में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र कर नृत्य करवाने के आरोपों को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आधारहीन बताया था। उन्होंने कहा कि महिला के इन आरोपों का कोई आधार नहीं है और आरोप लगाने वाली महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। गृहमंत्री के बयान का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अनिल देशमुख से जवाब मांगा है। शुक्रवार को महिला आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि किसी महिला के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना सही नहीं है। बयान देते समय महिला की अस्मिता का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्हें इस बारे में आयोग को सफाई देनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in