राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अपनी परीक्षाएं रद्द की
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अपनी परीक्षाएं रद्द की

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अपनी परीक्षाएं रद्द की

नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने मार्च 2020 के लिए निर्धारित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए अपनी सार्वजनिक परीक्षा अब रद्द कर दी हैं। इसके पहले ये परीक्षाएं कोरोना संकट के मद्देनज़र मार्च से आगे बढ़ा कर 17 जुलाई के लिए निर्धारित कर दी गईं थीं। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षाएं भी बीच में ही रोक दी गईं थीं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, "जिस प्रकार अभी तक हमनें अपने सभी निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए लिए हैं उसी प्रकार एनआईओएस से पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ एवं हितों को ध्यान में रखते हुए हमनें ये परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सभी छात्रों एवं अभिभावकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय सभी छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रख कर ही काम करेगा। हालांकि, छात्रों के स्वास्थ्य और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए, एनआईओएस की सक्षम समिति द्वारा मूल्यांकन योजना के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जायेगा। इस परीक्षा के लिए 3.67 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया था। जहां सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 2.10 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था वहीं माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। इसके अलावा एनआईओएस ने छात्रों को प्रदर्शन बेहतर करने के लिए अगली सार्वजानिक परीक्षा या ऑन डिमांड परीक्षा देने का विकल्प भी दिया है. ये परीक्षाएं तब आयोजित की जाएंगी जब स्थितियां अनुकूल होंगी। इस संबंधी सभी जानकारी एनआईओएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in