national-education-policy-freed-from-mafiaraj-in-bjp-government-dr-dinesh-sharma-
national-education-policy-freed-from-mafiaraj-in-bjp-government-dr-dinesh-sharma-

भाजपा सरकार में माफियाराज से मुक्त हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति : ​डा. दिनेश शर्मा...

— नई शिक्षा नीति से शोध और नवाचार के बढ़ेंगे अवसर, मिलेगा रोजगार कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। केन्द्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अहम बदलाव किया है जिससे शिक्षा को रोजगारपरक बनाया जा सके। इसके पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर माफियाराज कायम था और वही निर्णय लिए जाते थे जिससे शिक्षा माफियाओं की तरक्की हो, लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को तरक्की भरी दिशा देने के लिए नई शिक्षा नीति को लागू किया। इस शिक्षा नीति से शोध और नवाचार के अवसर बढ़ेंगे तो वही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह बातें सोमवार को कानपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कही। चौबेपुर के अमिलिहा स्थित पं. आरके शुक्ला लॉ कालेज में एजुकेशन सिस्टम इन इंडिया कार्यकम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षा से जुड़े माफियाओं का राज था, जिसको भाजपा सरकार ने खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कानपुर के शिक्षा माफियाओं पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से शिक्षा अपराधों पर अंकुश लगा है। इसके साथ ही प्रदेश भर का शिक्षा का स्तर बराबर बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 वर्षों में मात्र 48 विद्यालय खोले गए, जबकि भाजपा सरकार ने 5987 पदों का सृजन करके नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए शोध और नवाचार बढ़ाने का काम किया है। शिक्षा नीति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों को स्वयत्तता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार व सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक प्रतिभा शुक्ला, नर नारायण सेवा समिति के अवध बिहारी मिश्रा, विनोद शुक्ला आदि मौजूद रहें। शैक्षिक सुधारों पर काम कर रही योगी सरकार नई शिक्षा नीति से भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभाषा का उत्थान होगा। नवयुवकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इसके साथ ही भारतीय संस्कृति का भी विकास होगा। पूर्व की सरकारों में नकल एक उद्योग बन गया था, जिसे पूरी तरह समाप्त करके शिक्षा में पारदर्शिता शुरु हुई है।केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश में दीनदयाल मॉडल स्कूल व स्मार्ट क्लास शुरु की जा चुकी है।शैक्षिक सुधारों में ध्यान देने के लिए महाविद्यालयों में कांफ्रेंसिंग व्यवस्था भी शुरु की गई है। वैदिक व राष्ट्रभाषा का प्रभाव पड़े इसके लिए संस्कृत भाषा का पाठ्यक्रम भी बढ़ाया जा रहा है। परीक्षाओं में कॉपी पर डिकोडिंग की व्यवस्था से काफी बदलाव हुए हैं। बेसिक शिक्षा के तहत कायाकल्प योजना शुरु हुई है। प्रदेश सरकार का शिक्षा में परिवर्तन ही लक्ष्य है। पंचायत चुनाव में सक्रिय नहीं हो पाएंगे शराब माफिया उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कानून के राज में निष्पक्ष ढंग से कराएं जाएंगे। पंचायत चुनाव में किसी भी शराब माफिया को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के सक्रिय होने से पहले ही उनको जेल का रास्ता दिखाया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in