narayanasamy-government-floor-test-in-puducherry-on-22nd-lieutenant-governor-orders
narayanasamy-government-floor-test-in-puducherry-on-22nd-lieutenant-governor-orders

पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार का फ्लोर टेस्ट 22 को, उपराज्यपाल ने दिए आदेश

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। एक के बाद एक कांग्रेस के पांच विधायकों के इस्तीफे की वजह से पुडुचेरी में वी. नारायणसामी की सरकार अल्पमत में है। ऐसे में उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने आगामी 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है, जो विधानसभा में शाम पांच बजे होगा। दरअसल, राज्य की नारायणसामी सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर पहले कांग्रेस पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया था। उसके बाद एक अन्य विधायक ए. जॉन कुमार के त्याग पत्र के साथ ही राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया। पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद विपक्षी दलों ने फ्लोर टेस्ट की कराने की बात करते हुए वी. नारायणसामी से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग की। इस पर आज गुरुवार को फैसला करते हुए उपराज्यपाल सुंदरराजन ने फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दे दिए। यह फ्लोर टेस्ट सोमवार, 22 फरवरी को शाम पांच बजे विधान सभा में होगा। उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी विधानसभा में कुल 33 सीटें हैं। इनमें 30 सीटों पर चुनाव होता है, जबकि तीन सीटों पर विधायकों का मनोनयन होता है। फिलहाल विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन सरकार के विधायकों की संख्या 12 रह गई है। कांग्रेस सरकार को डीएमके (दो विधायक) का बाहर से समर्थन प्राप्त है। राज्य में इसी साल अप्रैल-मई माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in