naidu-will-reach-puducherry-on-sunday-on-a-3-day-visit
naidu-will-reach-puducherry-on-sunday-on-a-3-day-visit

नायडू 3 दिवसीय दौरे पर रविवार को पुडुचेरी पहुंचेंगे

पुडुचेरी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पुडुचेरी पहुंचेंगे। वह रविवार सुबह जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में एक सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिपमर ने शनिवार सुबह एक प्रेस बयान में कहा कि वेंकैया नायडू एक सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 1482 केडब्ल्यूपी है और इसे 7.67 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। बयान में कहा गया है कि संयंत्र जिपमर की बिजली की मांग का 15 प्रतिशत पूरा करेगा और मौजूदा बिजली दरों के अनुसार हर साल बिजली बिलों में 1.7 करोड़ रुपये की बचत करेगा। उपराष्ट्रपति अरबिंदो आश्रम के लिए रवाना होंगे और सोमवार रात तक राज निवास में रहेंगे। वह सोमवार को पांडिचेरी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पांडिचेरी तकनीकी विश्वविद्यालय को समर्पित करेंगे। वह उसी दिन पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा इकाई का उद्घाटन करेंगे। वेंकैया नायडू मंगलवार सुबह चेन्नई के लिए रवाना होंगे। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in