भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने गोवा जाएंगे नड्डा

nadda-will-visit-goa-to-take-stock-of-bjp39s-election-preparations
nadda-will-visit-goa-to-take-stock-of-bjp39s-election-preparations

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले साल की शुरूआत में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। नड्डा 11 जुलाई को अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन नई दिल्ली में उनकी व्यस्तताओं के कारण इसे रद्द कर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अपने गोवा प्रवास के दौरान बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए नड्डा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और साथ ही समीक्षा बैठकें करेंगे। सूत्रों ने कहा कि नड्डा का दौरा पार्टी प्रमुख के चुनावी राज्यों के दौरे का हिस्सा है, जहां उन्होंने जमीनी हालात का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की। एक सूत्र ने कहा, चुनाव वाले राज्यों की अपनी यात्रा के दौरान, भाजपा प्रमुख चुनावी योजनाओं पर चर्चा करते हैं और राज्य इकाई का मार्गदर्शन करते हैं। नड्डा शनिवार दोपहर गोवा पहुंचेंगे और शाम को पार्टी सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं महासचिवों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष एवं महासचिव एवं प्रखंड प्रभारी से मुलाकात करेंगे। बाद में वह राज्य के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। रविवार को, भाजपा प्रमुख मोंगरी पहाड़ियों में श्री मंगेश मंदिर और बाद में कुंडेम में तपोभूमि मठ और पणजी के डॉन बॉस्को स्कूल में कोविड टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे। भाजपा अध्यक्ष पणजी के साईं मंदिर में पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे। इसके बाद वह प्रदेश भाजपा की कोर टीम से मुलाकात करेंगे। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in