nadda-shah-discuss-punjab-assembly-elections-with-bjp-state-president
nadda-shah-discuss-punjab-assembly-elections-with-bjp-state-president

नड्डा, शाह ने पंजाब विधानसभा चुनाव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ चर्चा की

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय जानता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पंजाब में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अश्विनी शर्मा के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक का मसला राज्य में बदले हुए राजनीतिक हालात के बीच चुनाव की योजनाओं पर चर्चा था। राज्य में भाजपा के सबसे पुराने गठबंधन सहयोगियों में से एक शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानून का विरोध करते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद अकाली दल ने राज्य में मायावती की बहुजन समाज पार्टी के हाथ मिला लिया था। पार्टी के एक नेता ने कहा, यह बैठक चुनाव रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पंजाब में किसानों के आंदोलन पर भी चर्चा की गई। पंजाब में अकेले चुनाव लड़ते हुए भाजपा का इस साल की शुरूआत में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन रहा था। सूत्रों ने कहा कि नए क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार की योजना पर भी चर्चा की गई। खासकर राज्य के ग्रामीण हिस्सों में जिसे पार्टी ने दशकों तक अकाली दल के साथ गठबंधन के चलते नजरअंदाज किया है। भाजपा के एक नेता ने कहा, शिअद के साथ गठबंधन में भाजपा ने शहरी इलाकों में ध्यान केंद्रित किया जबकि एक राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित होने के लिए, पार्टी को पंजाब के ग्रामीण हिस्सों में पैठ बनाने की जरूरत थी। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in