nadda-remembers-gokhale-maharana-pratap-and-tagore
nadda-remembers-gokhale-maharana-pratap-and-tagore

नड्डा ने गोखले, महाराणा प्रताप और टैगोर को किया याद

नई दिल्ली, 09 मई (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले, महान योद्धा महाराणा प्रताप और महान विचारक रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर याद करते हुए सभी को नमन किया है। नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी एवं प्रसिद्ध समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।आपके मूल्याधारित विचार तथा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित जीवन हम सभी के लिए आदर्श है।" भाजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा,"अपने शौर्य, साहस और युद्ध कौशल से मां भारती की रक्षा करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण करोड़ों भारतीयों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।" नड्डा ने गुरुदेव को याद करते हुए कहा, "भारत के सबसे महान विचारक, गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। गुरुदेव हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और उनके विचार हमें 'सोनार बांग्ला' के दर्शन को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे। भाजपा उनके आदर्शों पर चलने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। " हिंदुस्थान समाचार/अजीत / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in