मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नड्डा ने किया नमन
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नड्डा ने किया नमन

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नड्डा ने किया नमन

अजीत पाठक नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है। नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "साहित्य के द्वारा समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले कलम के अद्भुत सिपाही, महान उपन्यासकार 'मुंशी प्रेमचंद जी' की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आपके द्वारा लिखे गोदान, गबन, रंगभूमि एवं सोजे वतन जैसे उपन्यास आज भी युवाओं को मानवीयता और राष्ट्रभक्ति का पाठ सिखाते हैं।" उल्लेखनीय है कि प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लमही में हुआ था। वह हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक थे। मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। प्रेमचंद को नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in