municipal-election-announcement-voting-on-31-march
municipal-election-announcement-voting-on-31-march

नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 31 मार्च को मतदान

सिक्किम में पहली बार पार्टी आधारित चुनाव नहीं होंगे गंगटोक, 25 फरवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे आम नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राजधानी गंगटोक में गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य निर्वाचन आयोग की आयुक्त नीमा एल. इथेन्पा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की। आगामी एम मार्च को नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। आठ मार्च नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है। नौ मार्च को नामांकन जांच होगी, जबकि नामांकन वापस लेने के लिए ग्यारह मार्च निर्धारित किया गया है। मतदान 31 मार्च को होगा और ती अप्रैल में मतगणना होगी। तीसरे आम नगर निकाय चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में होना था। लेकिन, कोविड-19 के कारण चुनाव नहीं हो सका। आयुक्त एथेन्पा ने बताया कि सीमांकन के बाद गंगटोक नगर निगम के 17 वार्डों को बढ़ाकर 19 वार्ड कर दिया गया है। नए वार्ड के रूप में बोजोघारी दो मील और पानी हाउस को जोड़ा गया है। इसी तरह, नया बाजार जोरथांग नगर परिषद और गेजिंग नगर परिषद के सात-सात वार्ड को घटाकर पांच-पांच वार्ड बनाया गया हैं। आयुक्त इथेन्पा ने बताया कि ऐसा उक्त क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या कम होने के कारण ऐसा किया गया है। राज्य के चार जिलों के नगर पालिका में पहले कूल 53 वार्ड थे जो अब घटकर 51 हो गया है। उल्लेखनीय है कि सिक्किम में पहली बार पार्टी आधारित चुनाव नहीं होंगे। उम्मीदवारों को स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनावी मैदान में उतरना होगा। उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसी तरह, किसी भी राजनीतिक दल के नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in