विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डॉ. मुखर्जी : हर्षवर्धन
विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डॉ. मुखर्जी : हर्षवर्धन

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डॉ. मुखर्जी : हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शहीदी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान शहीदी पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि डॉ.मुखर्जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। डॉ. मुखर्जी के प्रयासों की देन है कि आज सीआईएसआर दुनिया के टॉप-10 इंडस्ट्री से जुड़े रिसर्च संस्थानों में से एक है। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि डॉ. मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की वेबसाइट पर उनके राजनीतिक और वैचारिक जीवन के कई पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जब भी कोलकाता जाने का अवसर मिले, डॉ मुखर्जी के निवास स्थान पर अवश्य जाएं और उनके विचारों को आत्मसात कर भारत की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए कृत संकल्पित हों। डॉ. मुखर्जी द्वारा देश पर किए गए उपकारों के लिए हम उनके ऋणी हैं। महापुरुषों के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि डॉ. मुखर्जी स्मृति पटल पर ऐसे शख्सियत के रूप में विराजमान हैं जिन्होंने हमें वैचारिक शक्ति प्रदान की। जिन्होंने अपने जीवन काल में किसी पद या सत्ता को अपना ध्येय नहीं माना। पंडित नेहरू की नीतियों के कारण कश्मीर भारत से अलग होता दिख रहा था जिसे लेकर डॉ. मुखर्जी ने आवाज उठाई और कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान होगा। उन्होंने कहा कि उनके ही पद चिह्नों पर चलते हुए आज भाजपा कार्यकर्ता अपने जीवन की परवाह किए बगैर सेवा कार्य कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जिसकी नींव डॉ. मुखर्जी ने रखी थी। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in