mps-jaganath-and-nishith-who-won-the-election-resigned-from-the-assembly-elections-will-be-held-on-five-seats
mps-jaganath-and-nishith-who-won-the-election-resigned-from-the-assembly-elections-will-be-held-on-five-seats

चुनाव जीते सांसद जगनाथ व निशिथ ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, पांच सीटों पर होगा चुनाव

कोलकाता,12 मई (हि. स.)। तमाम कयासों को सही साबित करते हुए भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार और निशिथ प्रमाणिक ने आखिरकार विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने सांसद रहते हुए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और दोनों ही जीते थे। राज्य में छह माह के अंदर पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराया जायेगा। विधानसभा चुनाव में नदिया जिले के शांतिपुर क्षेत्र से सांसद जगन्नाथ सरकार और दिनहटा विधानसभा क्षेत्र से निशिथ प्रमाणिक ने जीत दर्ज की थी। दोनों को छह महीने के भीतर सांसद या विधायक में से कोई एक पद छोड़ना था। विधायक बनने के बाद जब दोनों ने शपथ नहीं ली थी, तभी कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों विधानसभा छोड़ सकते हैं। बुधवार को दोनों विधानसभा पहुंचे और अध्यक्ष विमान बनर्जी को अपना विधानसभा से इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 77 से 75 रह गई है। इन दोनों के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पर दोनों ने विधानसभा को छोड़ा है। अब बंगाल में अगले छह माह के अंदर पांच सीटों पर विधानसभा चुनाव के उपचुनाव होंगे। दिनहटा और शांतिपुर के अलावा उत्तर 24 परगना के खरदह विधानसभा सीट पर जीते तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा की कोरोना से19 से मौत हो चुकी है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in