mp-the-dilapidated-road-being-repaired-in-churhat-with-public-cooperation
mp-the-dilapidated-road-being-repaired-in-churhat-with-public-cooperation

मप्र : चुरहट में जन सहयोग से सुधारी जा रही जर्जर सड़क

सीधी 22 अगस्त (आईएएनएस)। जब शासन और प्रशासन लोगों की समस्याओं के निदान का रास्ता नहीं खेलता है तो लोग खुद अपनी समस्या हल करने के लिए आगे आ जाते हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां की एक जर्जर सड़क को जब नहीं सुधारा तो लोग ही सड़क को सुधारने में जुट गए हैं। बताया गया है कि मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क की बुरी हालत थी और लोग इससे परेशान थे। बारिश के कारण इस सड़क की हालत और भी खराब हो चली थी। स्थानीय लोग सड़क को लेकर मुख्यमंत्री तब से कार्यवाही की मांग कर चुके थे। मुख्यमंत्री को बताया भी गया था कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे हादसा होने की आशंका रहती है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस सड़क की स्थिति से अवगत कराया था और मांग की थी कि वे मरम्मत के लिए तत्काल निर्देश साथ ही यह भी चेतावनी दी थी कि यदि सड़क का निर्माण कार्य करने के आदेश नहीं दिए गए तो मजबूरन जन सहयोग से काम करवाना होगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए सहयोग, समर्थ और जनभागीदारी से इस सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया गया। आमजन के सहयोग से इस सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस मुहिम में सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह अभिनव प्रयोग सिफ सीधी जिले के लिए नहीं, पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण और प्रेरणादायक बनेगा, यह उम्मीद है। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in