MP Mansukh Vasava withdrew resignation after meeting with CM Vijay Rupani
MP Mansukh Vasava withdrew resignation after meeting with CM Vijay Rupani

सांसद मनसुख वसावा ने सीएम विजय रूपाणी से मुलाकात के बाद इस्तीफा वापस लिया

गांधीनगर/अहमदाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनसुख वसावा ने बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से 45 मिनट तक मुलाक़ात की। बैठक के बाद सांसद मनसुख वसावा ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह पर मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं। सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि मैं लंबे समय से पीठ और गर्दन की समस्याओं से जूझ रहा हूं। मैंने अपने इस्तीफे में भी इसका उल्लेख किया है। मैंने कोई राजनीतिक सौदेबाजी नहीं की है। मैंने पार्टी पर कोई दबाव बनाने की कोशिश नहीं की। मैंने पार्टी को नाराज नहीं किया। मेरे दोस्तों और प्रियजनों ने मुझे अपनी शारीरिक स्थिति के कारण आराम करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री रुपाणी से भी इस मुद्दे पर चर्चा की और उनकी सलाह पर इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। हिदुस्थान समाचार/हर्ष/पारस/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in