mp-gautam-gambhir-and-mla-praveen-kumar-trapped-in-drug-hoarding-case
mp-gautam-gambhir-and-mla-praveen-kumar-trapped-in-drug-hoarding-case

दवाओं की जमाखोरी मामले में फंसे सांसद गौतम गंभीर और विधायक प्रवीण कुमार

- ड्रग कंट्रोलर ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आरोपित माना - हाईकोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। ड्रग कंट्रोलर ने दवाइयों की जमाखोरी मामले में सांसद गौतम गंभीर और विधायक प्रवीण कुमार को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आरोपित माना है। ड्रग कंट्रोलर ने आज इस बात की जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी। ड्रग कंट्रोलर की इस रिपोर्ट के बाद जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी। सुनवाई के दौरान ड्रग कंट्रोलर की ओर से वकील नंदिता राव ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने अनधिकृत रूप से फेबिफ्लू दवाई का स्टॉक रखा था। फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18सी, 27बी, 27डी और रुल 61 के तहत अपराध किया है। एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के मामले में भी जांच हुई है। ऑक्सीजन सिलेंडर के मामले में पूरी जांच होनी चाहिए। तब कोर्ट ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर को न केवल गौतम गंभीर के मामले की जांच करनी चाहिए बल्कि उन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए जिसमें ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन होता हो। कोर्ट ने पूछा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने डीलर से इतनी दवाइयां कैसे हासिल कर लीं। जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि गौतम गंभीर ने लोगों की सेवा करने के लिए दवाइयां लीं और उसके लिए काफी पैसे भी खर्च किए। गौतम गंभीर ने चैरिटी की लेकिन इससे काफी लोगों को असुविधा हुई। लोगों की सेवा दूसरे तरीके से करनी चाहिए थी। अगर आप चैरिटी करना चाहते हैं आप केवल चैरिटी के ख्याल से करें, उसमें कोई दूसरा एंगल न ढूंढ़ें। ड्रग कंट्रोलर इस पर कार्रवाई करें। तब नंदिता राव ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टेरॉयड भी बांटे हैं। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। तब कोर्ट ने छह हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए एक सीमा तय की जानी चाहिए। एक या दो इंजेक्शन ज्यादा रखने पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। तब कोर्ट ने कहा कि लोग परेशानी में भी कालाबाजार से दवाइयां खरीद सकते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। तब राव ने कहा कि हम इस मामले में बड़ी मछलियों को पकड़ना चाहते हैं जिनसे समाज को नुकसान हुआ है। हाईकोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर से पूछा कि क्या आपकी स्टेटस रिपोर्ट केवल गौतम गंभीर पर है। तब नंदिता राव ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट विधायक प्रवीण कुमार और दूसरों पर भी है। हाईकोर्ट ने सभी पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन्होंने भी दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को ब्लॉक किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने पिछले 31 मई को गौतम गंभीर और प्रवीण कुमार को क्लीनचिट देने के लिए ड्रग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि आप जांच नहीं कर सकते हैं तो बताएं, हम आपको हटाकर किसी और को यह जिम्मा दे देते हैं। कोर्ट ने प्रीति तोमर को क्लीनचिट देने के ड्रग कंट्रोलर के स्टेटस रिपोर्ट को मंजूर कर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in