more-than-20-lakh-doses-of-vaccine-to-reach-states--uts-in-next-3-days
more-than-20-lakh-doses-of-vaccine-to-reach-states--uts-in-next-3-days

अगले 3 दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचेगी वैक्सीन की 20 लाख से अधिक खुराकें

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की लगभग 16.16 करोड़ खुराकें मुफ्त में दी गई हैं, जबकि अतिरिक्त 20 लाख खुराकें उन्हें अगले तीन दिनों में मिलेंगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि कुल खपत हुई 16,16,86,140 खुराकों में से खराब हुई खुराकों की संख्या 15,10,77,933 है। मंत्रालय ने यह भी कहा, कोविड वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराकें अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है। महाराष्ट्र के कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई थी कि राज्य में वैक्सीन अब नहीं है, जिसका प्रभाव जारी टीकाकरण अभियान पर पड़ रहा है। इस खबर पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 28 अप्रैल (सुबह 8 बजे) तक महाराष्ट्र को मुहैया कराई गई कोविड वैक्सीन खुराकों की संख्या 1,63,62,470 है। मंत्रालय ने कहा, इस कुल खपत में से 1,56,12,510 (0.22 प्रतिशत) खराब हुई हैं। अभी भी राज्य के पास लोगों को देने के लिए शेष 7,49,960 खुराकें बची हुई हैं। अगले तीन दिनों में वैक्सीन की अतिरिक्त 20,48,890 खुराकें भेजी जाएंगी। --आईएएनएस एएसएन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in