more-than-10-positivity-rate-in-15-states-of-the-country-health-secretary-wrote-a-letter
more-than-10-positivity-rate-in-15-states-of-the-country-health-secretary-wrote-a-letter

देश के 15 राज्यों में 10 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट, स्वास्थ्य सचिव ने लिखी चिट्ठी

- कोरोना संक्रमण को रोकने के सख्त उपाय किए जाए विजयालक्ष्मी नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। देश में जहां कोरोना का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है वहीं कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी अधिक रिपोर्ट हो रहे हैं। देश के 15 राज्यों के कुछ जिलों में कोरोना के नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिख कर सावधानी बरतने और सख्त कदम उठाने को कहा है। इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और राजस्थान शामिल है। राज्यों को लिखी चिट्ठी में स्वास्थ्य सचिव ने पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। साथ ही राज्यों के जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और जहां पर टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फ़ीसदी से ज्यादा है वहां कंटेनमेंट जोन बना कर सख्त उपाय किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इन राज्यों को कहा है कि केस कम करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in