पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यालय हुआ सील, ये है वजह
पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यालय हुआ सील, ये है वजह

पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यालय हुआ सील, ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खबर है कि पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी इसके जद में आ गया है, जिसके कारण कार्यालय को सील कर दिया गया है। हालांकि वाराणसी के लोगों की समस्या सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। बता दें कि वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 2622 केस सामने आ चुके हैं, 51 लोगों की मौत हो चुकी है। क्यों सील हुआ पीएमओ हॉटस्पॉट जोन में अब पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी आ गया है, जो वाराणसी के भेलुपर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में स्थित है। दरअसल संसदीय कार्यालय के पास ही एक कोरोना मरीज आया, जिसके बाद से 50 मीटर के दायरे में एरिया को सील कर दिया गया है। जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी 14 दिन तक कार्यालय बंद ही रहेगा। रही बात अपनी समस्या लेकर आने वालों की तो वाराणसी में खुद यूपी सरकार 3 मंत्री रहते हैं। साथ ही अन्य विधायक भी हैं। वाराणसी के जनता के सेवा के लिए ये सदैव तत्पर हैं। जनता अपनी समस्या सीधे तौर पर इनसे संपर्क कर सकती है। इसके साथ ही किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0542-2314000 जारी किया गया है। 172 नए केस आए सामने वाराणसी में गुरुवार को कुल 172 नए कोरोना के मरीज आए। इसके साथ ही वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है। बता दें कि इसमें अब 1497 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 51 की मौत हो चुकी है और शेष ठीक होकर घर चले गए। वाराणसी में आज के आंकड़े के बाद हॉटस्पॉट की संख्या 994 हो गई है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in