राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी, योगी ने लगाई मुहर
राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी, योगी ने लगाई मुहर

राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी, योगी ने लगाई मुहर

- लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती भी कार्यक्रम में शामिल होंगे - पीएम के आने से पहले अयोध्या को पूरी तरह स्वच्छ और सुसज्जित करने के निर्देश - अयोध्या में 4 और 5 अगस्त को होगा दीपोत्सव का कार्यक्रम पवन पाण्डेय अयाेध्या, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के शनिवार को हुए अयोध्या से एक बात साफ हो गई कि 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने संतों की बैठक में इस पर मुहर लगाने के साथ ही पीएम मोदी के लिए बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या को पूरी तरह स्वच्छ और सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ शनिवार को अयाेध्या पहुंचे जहां उन्हाेंने श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन स्थल का जायजा लिया। वह सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और सबसे पहले रामलला का पूजन-अर्चन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री याेगी ने श्री राम के अनुज लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न के विग्रह काे नए आसन पर स्थापित किया। इसके बाद सीएम का काफिला रामजन्मभूमि से निकलकर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचा। बजरंगबली के दरबार में मत्था टेकने के बाद वह सीधे कारसेवकपुरम गए। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला रामघाट में रूककर मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थराें काे देखा और उसकी साफ-सफाई का जायजा भी लिया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सीएम काे बताया कि काैन सा पत्थर छत में लगेगा, काैन सा खम्भा और दीवार का है। याेगी ने बड़ी बारीकी से पत्थराें काे देखा। इसके बाद उन्होंने संताें व ट्रस्टियाें के संग बैठक भी की जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य श्रीराममंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। मुख्यमंत्री याेगी ने उसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियाें व अधिकारियाें के संग भूमिपूजन स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सम्पूर्ण तैयारियाें और इंतजामों का खाका तैयार खींचा। साधु-संतों के साथ बैठक में सीएम योगी ने दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर मंदिर में 4 और 5 अगस्त को पूरी अयोध्या में दीपोत्सव जैसा माहौल हो। सभी मंदिरों में संकीर्तन प्रारंभ कर दिया जाए जो लगातार चलता रहे। इस पूरे कार्यक्रम को अयोध्या के दीपोत्सव जैसा बनाया जाए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इस कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले लोगों की सूची अभी नहीं बनी है लेकिन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग 2 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में मुख्य रूप से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगाेपाल दास, ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के उपाध्यक्ष चम्पत राय, दशरथ महल के विन्दुगाद्याचार्य महंत देवेन्द्रप्रसादाचार्य, दिगम्बर अखाड़ा महंत सुरेश दास, मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी कमलनयन दास, जगद्गुरू वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगद्गुरू श्रीधराचार्य, अयाेध्या संत समिति अध्यक्ष कन्हैयादास रामायणी, निर्वाणी अनी के श्रीमहंत धर्मदास, सदगुरू सदन गोलाघाट महंत सियाकिशाेरी शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, सियारामकिला महंत करूणानिधान शरण, श्रीरामवल्भाकुंज अधिकारी संत राजकुमार दास, महंत परशुराम दास, ट्रस्ट सदस्य अयाेध्या राजा विमलेंद्र माेहन प्रताप मिश्र, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस अवसर में शामिल होने का हमें मौका मिल रहा है। हम अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव बनाएंगे। राम नगरी में रविवार से 3 अगस्त तक सफाई का विशेष अभियान चलाएंगे। इसके बाद 4 और 5 अगस्त को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। सीएम ने साकेत महाविद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in