पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में किया नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख, कहा- नौकरी करने वाला बनाने के बजाए नौकरी देने वाला बनाने पर है जोर
पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में किया नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख, कहा- नौकरी करने वाला बनाने के बजाए नौकरी देने वाला बनाने पर है जोर

पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में किया नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख, कहा- नौकरी करने वाला बनाने के बजाए नौकरी देने वाला बनाने पर है जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नई नीति में ‘नौकरी मांगने वाले’ के बजाए ‘नौकरी सृजन करने वाला’ बनाने पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में अंतर-विषय अध्ययन पर जोर दिया गया है, इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्र क्या सीखना चाहते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में भारत को प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तेजी से बदलाव लाने होंगे। भारत की शिक्षा प्रणाली में अब व्यवस्थित सुधार हो रहा है, शिक्षा के प्रयोजन और विषय-वस्तु में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर जीवन देने के लिए ‘जीवन की सुगमता’ का लक्ष्य हासिल करने में युवा वर्ग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते सभी एडिशन में मुझको शामिल होने का अवसर मिला है। आपको जानने, सुनने और समझने का अवसर मिला है। आज मैं कह सकता हूं कि देश के युवा को देश की चुनौतियों से जोड़ने और उनके इनोवेटिव आधारित शल्यूशन तैयार करने के जिस लक्ष्य को लेकर हम चले थे। उसमें आप सभी युवा प्रतिभागियों ने बड़ा योगदान दिया है। इसमें हम कामयाब हुए हैं। यहां देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट काल में Smart India Hackathon 2020 का आयोजन ही बड़ी उपलब्धि की बात है। यदि बाढ़ पर नियंत्रण के लिए हम कोई तकनीक विकसित कर पाएं तो यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in