PM मोदी के ट्वीट में दिखी सबका साथ, सबका विश्वास की झलक, कुछ इस अंदाज में दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं
PM मोदी के ट्वीट में दिखी सबका साथ, सबका विश्वास की झलक, कुछ इस अंदाज में दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

PM मोदी के ट्वीट में दिखी सबका साथ, सबका विश्वास की झलक, कुछ इस अंदाज में दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पर्व ‘‘न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी’’ समाज के निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा। ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहर भी कहते हैं। पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है। मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ईद मुबारक।ईद-उल-अजहा पर बधाई। यह दिन हमें न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने कहा कि भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े। Eid Mubarak! Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered. — Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in