modi-calls-yeddyurappa-condoles-granddaughter39s-death
modi-calls-yeddyurappa-condoles-granddaughter39s-death

मोदी ने येदियुरप्पा को फोन किया, पोती के निधन पर शोक व्यक्त किया

बेंगलुरु, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को उनकी पोती के निधन पर उन्हें सांत्वना दी। येदियुरप्पा की पोती डॉ सौंदर्या (30) ने बेंगलुरु में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि पीएम ने येदियुरप्पा को उनके नुकसान पर सांत्वना दी और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में ताकत नहीं खोने को कहा। हाई ग्राउंड पुलिस ने पति की शिकायत पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फांसी में इस्तेमाल किए गए दुप्पटे को अपने कब्जे में ले लिया है। स्टाफ मैनेजर ख्वाजा हुसैन ने बताया कि दंपति दो साल से फ्लैट में रह रहे थे। हुसैन ने कहा कि सौंदर्या गुरुवार को घर वापस आई। हम जानते थे कि वह येदियुरप्पा की पोती हैं। उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने से पहले बच्चे को नानी को दे दिया था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सौंदर्या का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पति के फार्महाउस पर किया जाएगा। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in