modi-budget-iron-business-will-be-able-to-run-by-investing-less-capital-will-come-to-homes
modi-budget-iron-business-will-be-able-to-run-by-investing-less-capital-will-come-to-homes

मोदी बजट : कम पूंजी निवेश कर चल सकेगा लोहा व्यापार, घरों में आयेगी रौनक.

— भवन निर्माण से जुड़े कामकारों के रोजगार में भी होगा इजाफा, आएगी परिवारों में खुशहाली कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट 2021-22 में लौह अयस्क कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। अब कम पूंजी निवेश में भी लोहा कारोबारी नये व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही भवन निर्माण की लागत में भी भारी गिरावट से आम नागरिकों को भी बड़ी राहत मिलेगी। औद्योगिक नगरी कानपुर के लोहा कारोबार में इस बजट के बाद कोरोना काल में आई मंदी में उछाल आने की उम्मीद से व्यापारियों के चेहरे में मुस्कान ला दी है। सरिया कारोबारी संजीव राजपूत (राजपूत इंटर प्राइजेज) ने बताया कि मोदी सरकार में आया 2021-22 का बजट राहत देने वाला है। हम व्यापारियों का कारोबार कोरोना काल में मंदा पड़ गया था जिससे कई लोहा व्यपारियों को अपना कारोबार तक बंद करना पड़ा था। वहीं लगातार बढ़ते दाम भी व्यापार को देखते हुए परेशानी का सबब बना हुआ था। इस बजट ने लोहा व्यापारियों की उम्मीदों को फिर से संजीवनी देने का काम किया है। सबसे बड़ी बात यह होगी कि अब कम पूंजी निवेश में भी लोहा कारोबार खोला जा सकेगा। समृद्धि स्टील के मालिक नितिन अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल इस बजट से लोहे में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। हां अगर सरकार भारत में बनने वाले कच्चे माल को अन्य देशों में न भेजे तो शायद इससे राहत मिल सकती है। क्योंकि कच्चे माल को बाहरी देशों से लिया नहीं जा रहा है लेकिन भेजा जा रहा है। अगर लोहा सस्ता होगा तो महंगे माल का सौदा करने वाले और स्टॉक जमा करने वाले व्यापारी डूब जाएंगे। भवन निर्माण से जुड़े दुकानदार दीपक अवस्थी (अवस्थी ट्रेडर्स) ने बताया कि मौरंग अभी सस्ती हो गई है। लोहा भी सस्ता हो जाएगा तो निर्माण कार्य बढ़ेंगे। इससे उनके साथ अन्य छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी और व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। ग्राहकों के भवन निर्माण करने से चार-चांद लगने की आस इस बजट ने बढ़ा दी है। दैनिक कामगारों में भी बड़ी आस सबसे बड़ी बात इस बजट के आने के बाद भवन निर्माण से जुड़े सभी लोग जैसे मिस्त्री, लेबर, प्लम्बर को काम मिलेगा। कोरोना में घर पहुंच चुके लोग आज भी अपने घरों के आस-पास ही काम की तलाश में हैं। इस बजट से घरों का बनना शुरू हो जाएगा, जिससे मजदूरों को राहत मिलेगी और उनके घरों में भी खुशियां आएंगी। मध्यम व निम्न वर्गीय भी खोल सकेंगे व्यापार लम्बे समय से सरिया कारोबार में जुड़े और कई बड़ी कम्पनियों के अनुभव रखने वाले शुभेन्द्र मिश्रा ने बताया कि लौह अयस्क से जुड़े कारोबार की बात की जाए तो महंगाई के चलते छोटे व मध्यमवर्गी व्यापारी व्यापार बंद कर चुके थे। मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट ने एक पन्त दो काज वाला काम किया है। जहां एक ओर यह बजट लोहे के व्यापारियों को बढ़ायेगा, वहीं भवन निर्माण से जुड़े लोगों को भी राहत मिलेगी और गरीबों को रोजगार मिलेगा। 'हिन्दुस्थान समाचार' से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर बजट में पेट्रोलियम पदार्थों को कमी लाने वाला होता तो ट्रांसपोर्टेशन का बोझ भी कम हो जाता। इससे व्यापार में और तेजी देखने को मिलती। फिर भी सरकार का यह बजट काबिल-ए-तारीफ है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in