mla-mrunal-engaged-in-helping-patients-of-tea-garden-cantonment-zone-and-home-isolation
mla-mrunal-engaged-in-helping-patients-of-tea-garden-cantonment-zone-and-home-isolation

चाय बागान के कंटोनमेंट जोन व होम आइसोलेशन के रोगियों की मदद में जुटे विधायक मृणाल

गुवाहाटी, 13 मई (हि.स.)। ऊपरी असम के चाय बागान क्षेत्र में भी कोविड महामारी तेजी फैलने लगा है। गोलाघाट जिला के दस चाय बागानों के श्रमिक कमोबेश जानलेवा कॉविड वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। जिला के बरचापरी चाय बागान, हाउतली चाय बागान, बरफलंग चाय बागान में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होते देख जिला प्रशासन ने उपरोक्त इलाकों को कंटोनमेंट जोन घोषित कर किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दिया है। ऐसे समय में लोगों के बीच खाद्य संकट की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व ही भाजपा नेता व खुमटाई के विधायक मृणाल सैकिया लोगों की मदद के लिए जुट गये हैं। खुमटाई विधानसभा क्षेत्र के हबीसोवा गांव पंचायत के हाउतली चाय बागान के वार्ड नंबर 8-9 को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके चलते इस इलाके में 160 कामकाजी परिवार फंसे हुए हैं। जानकारी मिलते ही विधायक सैकिया गुरुवार को चाय बागान में पहुंचकर एक सप्ताह के लिए 160 परिवारों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति कर महानता की मिशाल पेश किया है। इसी तरह होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के परिवारों को भी विधायक मृणाल सैकिया खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। खुमटाई विधानसभा क्षेत्र के हाउतली, खुमटाई, गरंगा, ढेकियाल आदि क्षेत्रों में पहुंचकर खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए स्थिति का जायजा लेने के अलावा विधायक ने आग्रह किया कि अगर अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो उनसे संपर्क करें। दूसरी ओर विधायक ने कहा कि क्वारेंटिन के साथ-साथ होम आइसोलेशन में लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए है। विधायक मृणाल सैकिया ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बड़ी चिंता का विषय है कि चाय बागान क्षेत्र में कोविड संक्रमण फैल रहा है। कोविड चाय बागान से संक्रमित होने की बात बताते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता के साथ चाय बागान को कोरोना से बचाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in