mk-in-tamil-nadu-stalin-elected-leader-of-dmk-legislature-party
mk-in-tamil-nadu-stalin-elected-leader-of-dmk-legislature-party

तमिलनाडु में एम.के. स्टालिन चुने गए द्रमुक विधायक दल का नेता

चेन्नई, 4 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने मंगलवार को अपने अध्यक्ष एम.के. स्टालिन को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री का पदभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया। सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव के मुताबिक, नवनिर्वाचित द्रमुक (डीएमके) विधायकों ने स्टालिन को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। प्रस्ताव पार्टी के महासचिव दुरईमुरुगन ने प्रस्तावि किया जो काटपाडी सीट से जीते। स्टालिन अब राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलेंगे और अगली सरकार बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। सोमवार को स्टालिन ने मीडिया को बताया कि शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा सरकारी अधिकारियों के साथ सलाह के बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समारोह साधारण होगा और राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in