ministry-of-sports-and-women-and-child-development-join-hands-for-women39s-empowerment
ministry-of-sports-and-women-and-child-development-join-hands-for-women39s-empowerment

महिला सशक्तिकरण के लिए खेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मिलाए हाथ

-शारीरिक शिक्षा और कम्यूनिटी कोचिंग कार्यक्रम हुआ लॉन्च नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में खेल मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हाथ मिलाया है। इस क्रम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किरण रिजिजू और स्मृति ईरानी ने महिला शारीरिक शिक्षा (पीई) और सामुदायिक कोचिंग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया। इसका उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों को फिटनेस प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे छात्रों, विशेषकर बालिकाओं को सशक्त बना सकें। इस कार्यक्रम के लिए 12,500 पीई शिक्षक और सामुदायिक कोच ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें मुफ्त में प्रशिक्षित किया जाएगा। ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रत्येक दिन 90 मिनट के दो सत्र के साथ कुल 28 सत्र (हिंदी और अंग्रेजी में) होंगे। यह कार्यक्रम आज 08 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। इसके तहत प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों को फिटनेस प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा, जो अपने स्कूलों में छात्रों, विशेषकर बालिकाओं को सशक्त बना सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वो यह जानकर खुश हैं कि इस अनूठे कार्यक्रम के लिए ढ़ेरों महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जो आगे चलकर हमारी आने वाली लड़कियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होने और खेलकूद के लिए प्रेरित कर सकेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि 2018 से 2020 के बीच खेलो इंडिया गेम्स में महिलाओं की भागीदारी 160 प्रतिशत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को इतनी अच्छी तरह से निष्पादित करने के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू को धन्यवाद देना चाहूंगी।’ उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ और ‘खेलो इंडिया’ पहल के अगले क्रम में हमारी कोशिश महिला एथलीटों को बढ़ावा देना है। वहीं, खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम कई परियोजनाओं में से पहला है, जिसे दो मंत्रालय एक साथ आयोजित करेंगे। वर्ष की दूसरी छमाही में, जब कोविड की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी और फुटबॉल में लड़कियों के सुपर लीग को आयोजित करने की योजना बनाई है। इस पहल के साथ, फिट इंडिया और डब्ल्यूसीडी का उद्देश्य महिला शिक्षकों को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों से सीखने का अवसर प्रदान करना है। इसका मकसद महिलाओं को शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in