स्वास्थय मंत्रालय का DCGI को आदेश, देश भर में हो कोरोना संबंधी दवाओं का समान वितरण
स्वास्थय मंत्रालय का DCGI को आदेश, देश भर में हो कोरोना संबंधी दवाओं का समान वितरण

स्वास्थय मंत्रालय का DCGI को आदेश, देश भर में हो कोरोना संबंधी दवाओं का समान वितरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना की जांच संबंधी दवाओं और उपकरणों का देश में समान वितरण कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उसके संज्ञान में यह मामला तब आया जब अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली और दामन व दीयू ने कोरोना की इन्वेस्टीगेशनल थेरेपी के लिए अपनी जरूरतों की सूचना दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि डीसीजीआइ के हस्तक्षेप से छोटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की इन्वेस्टीगेशनल थेरेपी के लिए जरूरी दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इन दवाओं में रेमडेसिविर और टोसीलीजुमाब भी शामिल होंगी। केंद्र राज्यों को 4.24 करोड़ एचसीक्यू की गोलियां देगा एक और खबर के अनुसार केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन (एचसीक्यू) की 4.24 करोड़ गोलियां देगी। देश में कोरोना फैलने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राज्यों को यह दवा दी जा जा रही है। यह दवा वैसे तो मलेरिया की रोकथाम में काम आती है लेकिन इसे अभी कोरोना पीडि़तों को भी दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले शनिवार को एचसीक्यू की ये गोलियां राज्यों के लिए आवंटित कीं। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य इस दवा का इस्तेमाल कोरोना मरीजों पर कर सकते हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in