ministry-of-ayush-sent-notice-to-ayurvedic-pharmaceutical-company-claiming-to-cure-corona
ministry-of-ayush-sent-notice-to-ayurvedic-pharmaceutical-company-claiming-to-cure-corona

कोरोना का इलाज करने का दावा करने वाली आयुर्वेदिक दवा कंपनी को आयुष मंत्रालय ने भेजा नोटिस

-कंपनी ने दवा को रेमडेसिविर और टीके से बेहतर बताया नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात के राजकोट की एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी को कोरोना वायरस का इलाज करने का दावा करना भारी पड़ गया है। आयुष मंत्रालय ने इस भ्रामक दावे पर कार्रवाई करते हुए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कंपनी ने दावा किया है कि "आयुध एडवांस नाम का उनका उत्पाद 'रेमडेसिविर' से तीन गुना बेहतर है। साथ ही कोरोना से बचाव का टीका भी इस दवा के आगे फेल है। टीका का असर जहां से खत्म होता है, वहां से आयुध एडवांस का काम शुरू होता है"। आयुष मंत्रालय ने औषधि नीति विभाग ने गुजरात के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग प्राधिकार को निर्देश दिया है कि इस तरह के भ्रामक दावे करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आयुष मंत्रालय की दवा नीति विभाग के उप सलाहकार एस.आर. चिंता ने 18 अप्रैल को पत्र जारी किया। इसमें मैसर्स शुक्ला अशरइंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड राजकोट के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in