राजस्वमंत्री का टेलीफोन ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव
राजस्वमंत्री का टेलीफोन ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव

राजस्वमंत्री का टेलीफोन ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 07 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात के सरकारी निवास पर नियुक्त टेलीफोन ऑपरेटर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार को राजस्व मंत्री सहित 20 लोगों की कोरोना जांच की गई है और बंगले को सेनिटाइज किया गया है। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात के बंगले पर कार्यरत टेलीफोन ऑपरेटर की तबियत सोमवार को बिगड़ गई थी। इसलिए उसकी कोरोना जांच की गई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज बालासाहेब थोरात सहित बंगले पर 20 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इससे पहले गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के बाद यह सभी ठीक हो गए हैं। इसी प्रकार मंत्रालय में कार्यरत 5 सचिव दर्जे के अधिकारी भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in