मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाक़ात की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाक़ात की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाक़ात की

भोपाल, 06 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने नई दिल्ली के प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से सौजन्य भेंट की। उनकी माह मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के उपरांत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दोपहर में राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य की वर्तमान कोरोना स्थिति की जानकारी और अन्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां राष्ट्रपति को भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को प्रदेश में इस वर्ष हुए बम्पर गेहूँ उपार्जन की जानकारी दी और राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण एवं प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाये गये कदमों से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास' के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां उपराष्ट्रपति को भेंट की। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in