प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बड़े बैंकों, एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बड़े बैंकों, एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बड़े बैंकों, एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी, जो कोरोनावायरस महामारी की वजह से बहुत अधिक प्रभावित हुई है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री बुधवार को भविष्य के रोडमैप पर चर्चा एवं विचार-विमर्श के लिए बैंकों एवं एनबीएफसी के स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करेंगे। बयान में कहा गया है, ”एजेंडा में क्रेडिट प्रोडक्ट्स और डिलिवरी के लिए प्रभावी मॉडल, प्रौद्योगिकी के जरिए वित्तीय सशक्तिकरण, वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता के लिए विवेकपूर्ण व्यवस्थाएं जैसे विषय शामिल हैं।” बयान में कहा गया है कि बैंकिंग सेक्टर फाइनेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, MSME सहित स्थानीय विनिर्माण के जरिए आर्थिक वृद्धि में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वित्तीय समावेशन टेक्नोलॉजी के जरिए वित्तीय सशक्तिकरण में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है। आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बातचीत में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पिछले कुछ सप्ताह से इकोनॉमी से जुड़े विभिन्न सेक्टर्स के साथ बैठक कर रहे हैं और इसी कड़ी में वह बुधवार को बैंकों एवं एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। बुधवार को होने वाली इस बैठक में बातचीत इकोनॉमी को रिवाइव करने के उपायों पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है क्योंकि कुछ अनुमानों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 4.5 फीसद का संकुचन देखने को मिल सकता है। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं मई में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए घोषित 20.97 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं को अमल में लाने का काम कर रही हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in