minister-in-shajapur-angry-due-to-parmar-system
minister-in-shajapur-angry-due-to-parmar-system

शाजापुर में मंत्री परमार व्यवस्था देखकर हुए नाराज

शाजापुर,08मई(हि.स.)।शनिवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री व जिला कोरोना प्रभारी इंदरसिंह परमार ने जिला चिकिल्सालय के कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां के कोविड वार्ड में फैली गंदगी को देखकर राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधितों को कड़े शब्दों में तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। कोविड वार्ड में साफ– सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर राज्यमंत्री श्री परमार ने इसके लिए नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई, सुरक्षा की जवाबदारी आउटसोर्स एजेंसी की है। आउटसोर्स एजेंसी द्वारा नियुक्त सभी कर्मचारियों की उपस्थिति जिला चिकित्सालय में सुनिश्चित रहे और उनके द्वारा कार्य भी किया जाना चाहिये। यदि आउटसोर्स एजेंसी अपने दायित्वों के निर्वहन में असफल है, तो संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध त्वरित आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय में विगत दिनों ऑक्सीजन पाईपलाइन की चोरी सुरक्षा की चूक के कारण हुई है। अत: इसका खामियाजा संबंधित आउटसोर्स एजेंसी से वसूल किया जाना चाहिये। आउटसोर्स एजेंसी यदि शर्तों का उल्लंघन करती है तो उससे दंडस्वरूप राशि वसूलें। राज्यमंत्री श्री परमार ने गहन चिकित्सा इकाई कक्ष में वेंटीलेटर लगाने एवं उसके चालू करने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इसके पूर्व राज्यमंत्री श्री परमार ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए निर्मित हो रहे दो संयंत्रों के स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में भारत सरकार द्वारा 960 लीटर प्रति मिनिट, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 200 लीटर प्रति मिनिट क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। कोविड सहायता केंद्र का निरीक्षण किल कोरोना-3 अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 06, 07, 08 एवं 09 के नागरिकों के लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका द्वारा बनाए गए कोविड सहायता केन्द्र का राज्यमंत्री श्री परमार ने निरीक्षण कर यहां कि व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन, पूर्व विधायक भीमावद, सीएमओ श्री दीक्षित तथा कोविड केन्द्र सहायता प्रभारी डॉ. पूजा शर्मा भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि किल कोरोना-3 अभियान में सर्वे टीम द्वारा घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें बनाए गए कोविड सहायता केन्द्रों में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। कोविड सहायता केन्द्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटि लगाई गई है। कोविड सहायता केन्द्र में मरीजों का परीक्षण किया जाएगा तथा इनके सेंपल लेकर इन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in