militant-shahid-naveed-arrested-from-jammu-airport-kuwait-had-made-a-report
militant-shahid-naveed-arrested-from-jammu-airport-kuwait-had-made-a-report

जम्मू एयरपोर्ट से आतंकी शाहिद नवीद गिरफ्तार, कुवैत ने किया था डिपोर्ट

जम्मू 08 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को एयरपोर्ट पहुंचते ही गजनवी फोर्स के आतंकी शाहिद नवीद को गिरफ्तार कर लिया। इस आतंकी को कुवैत सरकार ने भारत सरकार को सौंपा था। वह गुरुवार को जैसे ही जम्मू एयरपोर्ट पहुंचा, नआइए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आतंकी नवीद जम्मू संभाग के जिला पुंछ के मेंढर इलाके का रहने वाला है। शाहीद नवीद जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स तहरीक-उल-मुजाहिदीन का हिस्सा है। शाहिद नवीद पर आरोप है कि उसने मेंढर कस्बे में धार्मिक स्थलों पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश रची थी और इसके लिए वह ओवरग्राउंड वर्करों का इस्तेमाल कर रहा था। इसके पहले 17 फरवरी को कुवैत सरकार ने इसी संगठन के एक आतंकी शेरअली को भी डिपोर्ट कर जम्मू-कश्मीर सरकार को सौंपा था। नवीद और शेरअली पुंछ जिले में स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का काम करते थे। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार नवीद भी मेंढर के धारगलुन का रहने वाला है। ये दोनों पुंछ और राजौरी के सीमांत इलाकों में युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे। एनआइए जांच में पता चला हैा कि नवीद और शेर अली जिला पुंछ में गुलाम कश्मीर से आने वाले हथियार व नशे की खेप को आतंकी संगठनों तक पहुंचाने का काम भी कर रहे थे और इसके लिए वह स्थानीय ओवरग्रांउड वर्करों का इस्तेमाल करते थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in