milan-producer-milan-bhowmick-will-make-a-film-on-the-biography-of-the-prime-minister
milan-producer-milan-bhowmick-will-make-a-film-on-the-biography-of-the-prime-minister

प्रधानमंत्री की जीवनी पर फिल्म बनाएंगे बंगाल के निर्माता मिलन भौमिक

कोलकाता, 04 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी और संघर्ष पर एक और फिल्म का निर्माण होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मशहूर फिल्म निर्माता मिलन भौमिक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार गजेंद्र चौहान निभाएंगे जिन्होंने महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। फिल्म का नाम "एक और नरेन" होगा। इस फिल्म में स्वामी विवेकानंद की जीवनी से तुलनात्मक तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी को दर्शाने की कोशिश होगी। भौमिक ने बताया कि फिल्म 'एक और नरेन' की कहानी में दो किस्से होंगे, एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जाएगा जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जाएगा। विवेकानंद ने अपना जीवन वैश्विक भाई-चारे के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सियत नरेन्द्र मोदी हैं जो भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वह राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं। फिल्म में लीड रोल कर रहे अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in