mercury-will-rise-by-3-4-degree-celsius-in-north-india-meteorological-department
mercury-will-rise-by-3-4-degree-celsius-in-north-india-meteorological-department

उत्तर भारत में 3-4 डिग्री सेल्सियस चढ़ेगा पारा : मौसम विभाग

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। शनिवार और रविवार को दिन में बाद में बारिश होने की संभावना है जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में 7 जून से 9 जून तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले सप्ताह की शुरूआत तक तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी और अगले 24 घंटों के दौरान रविवार तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। साथ ही, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद वहां के तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। हालांकि, अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी नहीं की गई है। 8-9 जून को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न ऑब्जर्वेशन स्टेशनों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इस दौरान तापमान हिमाचल प्रदेश में 33.5 डिग्री सेल्सियस, उत्तराखंड में 36, दिल्ली में 39.5, जम्मू-कश्मीर में 37.3, लद्दाख में 37.7, पूर्वी राजस्थान में 39.8, पंजाब और हरियाणा में 40.4, पश्चिमी राजस्थान में 41.7 और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मामूली बारिश की संभावना है। वहीं, 10 जून से 12 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in