mehbooba-mufti39s-mother-gulshan-nazir-did-not-reach-ed-office-in-money-laundering-case
mehbooba-mufti39s-mother-gulshan-nazir-did-not-reach-ed-office-in-money-laundering-case

मनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर नहीं पहुंची ईडी कार्यालय

श्रीनगर, 15 अप्रैल (हि.स.)। पीडीपी की अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को मनी लांड्रिंग मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए श्रीनगर स्थित कार्यालय में बुलाया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को अपने ही घर में क्वारंटाइन कर लिया है जिसके चलते वह ईडी कार्यालय नहीं जा पाई। हालांकि इसके बारे में ईडी या फिर महबूबा मुफ्ती की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने इससे पहले पिछले महीने महबूबा मुफ्ती को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था। मनी लांड्रिंग मामले में 25 मार्च को श्रीनगर स्थित ईडी क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसके अब इसी मामले में उनकी मां से भी पूछताछ की जानी थी लेकिन अब कोरोना जांच के बाद ही वह घर से बाहर निकल पाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in