medical-kits-continue-to-be-provided-to-kovid-patients-in-homes-in-madhya-pradesh-one-lakh-69-thousand-852-kits-delivered-so-far
medical-kits-continue-to-be-provided-to-kovid-patients-in-homes-in-madhya-pradesh-one-lakh-69-thousand-852-kits-delivered-so-far

मध्‍य प्रदेश में घरों में कोविड मरीजों तक मेडिकल किट देना जारी, अब तक पहुंचाई गई एक लाख 69 हजार 852 किट

भोपाल, 05 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में पूर्व की तुलना में कुछ कमी भले ही देखी जा रही हो, लेकिन संक्रमित हजारों की संख्या में आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 12236 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 98 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 06 लाख, 12 हजार, 666 और मृतकों की संख्या 6003 हो गई है। ऐसे में सरकार की ओर से घर पर रह रहे कोविड मरीजों को लगातार सहायता मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 69 हजार 852 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से 3 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 69 हजार 852 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76, 23 अप्रैल को 11 हजार 17, 24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2 मई को 9 हजार 112 और 3 मई को 8 हजार 439 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in