medanta-arrived-to-take-charge-of-sp-chief-akhilesh-azam
medanta-arrived-to-take-charge-of-sp-chief-akhilesh-azam

सपा मुखिया अखिलेश आजम का हालचाल लेने पहुंचे मेदांता

लखनऊ, 14 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खां कोरोना के इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता में अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत में अब कुछ सुधार हो रहा है। उनका हाल-चाल लेने सपा मुखिया अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। अखिलेश यादव जब आजम खां को देखने पहुंचे तो वहां पर खलबली मच गई। उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक आजम खां के स्वास्थ्य की जानकारी निदेशक डॉ. राकेश कपूर से ली। इससे साथ ही अखिलेश यादव ने आजम खां का इलाज करने वाली डॉक्टर्स की टीम से भी भेंट की। इस टीम ने इनको बताया कि आजम खां की सेहत में सुधार हो रहा है। उधर, रामपुर में भी आजम खां के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए दुआ की जा रही है। विशेष नमाज अदा की जा रही है। आजम खां की पत्नी तथा रामपुर सदर से विधायक तंजीन फात्मा ने कहा कि सभी को ईद की मुबारकवाद। हर त्योहार खुशी के लिए मनाए जाते हैं। इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सिर्फ रामपुर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश और पूरे मुल्क में तबाही और उदासी का माहौल है। ऐसे माहौल में ईद की मुबारकबाद देने का कोई मतलब नहीं है। इस ईद के मौके पर मुझे यही कहना है कि आप लोग ईद की नमाज के बाद कोरोना जैसी महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की दुआ करें। ज्ञात हो कि सपा सांसद आजम खां की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वह आईसीयू में है। शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्नी से बातचीत की। मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। संक्रमण अभी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे अब्दुल्ला खां की सेहत ठीक है। मालूम हो कि सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की हालत रविवार को गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह खां को शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in