mayawati-said-the-sleep-of-opponents-was-disturbed-by-brahmin-conventions
mayawati-said-the-sleep-of-opponents-was-disturbed-by-brahmin-conventions

मायावती बोली ब्राह्मण सम्मेलनों से उड़ी विरोधियों की नींद

लखनऊ, 27 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटो को अपने तरफ लुभाने जुटी बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि इस सम्मेलन से विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसे रोकने के लिए विपक्षी दल तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, उसके प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार। उन्होंने आगे लिखा, अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवाँ अम्बेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी है। इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ किस्म-किस्म के हथकण्डे अपना रही हैं, इनसे सावधान रहें। ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी यूपी में 2007 का फॉमूर्ला लागू करके सत्ता पाने की फिराक में लगी है। बसपा को पूरा भरोसा है कि ब्राह्मण ही उसके लिए फिर ब्रह्मास्त्र हो सकते हैं। बसपा सोच रही है कि यूपी के विधानसभा चुनाव- 2022 में दलित-ब्राह्मण की जोड़ी मुस्लिम को भी भरोसा दिला सकती है कि हाथी में जीतने का दम है। इसी कारण बसपा की ओर सम्मेलन की शुरूआत अयोध्या से की गयी है। --आईएएनएस विकेटी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in