मऊ: दो अधेड़ संग तीन मासूम कुएं में गिरे, चार को बचाया, एक दबे

mau-three-innocents-fell-in-the-well-with-two-middle-aged-four-rescued-one-buried
mau-three-innocents-fell-in-the-well-with-two-middle-aged-four-rescued-one-buried

मऊ, 30 जून (हि.स.)। कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर गांव में बुधवार की सुबह कुएं पर बैठे दो अधेड़ संग तीन मासूम कुएं में गिर गए। कुएं की पटिया काफी पुरानी व कमजोर होने के कारण इतने लोगों को एक साथ बैठे होने से धंस गई, और पांचों लोग कुएं में जा गिरे। सूचना मिलते ही थाने की फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से चार लोगों को बाहर निकाला तथा खबर लिखे जाने तक एक लोग पटिया के मलबे में दबे होने की वजह से निकल नहीं पाए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उल्लेखनीय है कि उक्त कुएं पर रोजाना गांव के लोग इकट्ठा होकर गपशप करते थे। लगभग 100 साल पुराना कुएं की पटिया काफी कमजोर होने के कारण तीन चार लोगों का भार सहन नहीं कर पाई। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह अखिलानंद राय(65) व राकेश चौरसिया(55) बैठकर आपस में बात कर रहे थे। गांव के ही तपन शुक्ला के 5 वर्षीय पुत्र अदरिक, उनकी बेटी सौम्या 7 वर्ष तथा गांव के ही विजयनाथ राय के 2 वर्षीय पुत्र रूद्र प्रताप राय भी कुएं पर बैठे हुये थे, तभी अचानक पटिया टूटी और बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे। सूचना मिलते ही गांव में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंचे कोपागंज थाने के प्रभारी व फायर ब्रिगेड की फोर्स रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से तीन मासूम तथा अखिलानंद को जिंदा बाहर निकाल लिए। राकेश चौरसिया अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस निकालने में जुटी हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in