mathura-accident-on-yamuna-expressway-seven-dead
mathura-accident-on-yamuna-expressway-seven-dead

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, सात लोगों की मौत

-आगरा से नोएडा जा रही थी इनोवा,टैंकर ने रौंदा -मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल मथुरा, 24 फरवरी (हि.स.)। जनपद में नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन 61 के पास हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पुरुष और दो महिलाएं है। ये सभी हरियाणा के जींद जिला के निवासी हैं। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से अनियंत्रित टैंकर ने मथुरा से नोएडा की ओर जा रही इनोवा कार को रौंद दिया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य हैं, जो अपनी इनोवा कार से वृंदावन के दर्शन करके मथुरा से नोएडा जा रहे थे। एसपी देहात के मुताबिक मंगलवार देररात जब वह यमुना एक्सप्रेस-वे पर नौहझील थाना क्षेत्र स्थित माइलस्टोन 61 के पास पहुंचे। तभी वहां टायर फटने से अनियंत्रित होकर गलत दिशा में पहुंचे टैंकर ने कार को रौंद दिया। हादसे के बाद कार में फंसे जींद शहर के मोहल्ला सफीदों निवासी मनोज (45) उनकी पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), हेमंत(16) और रिश्तेदार कन्नू (16), उनकी बहन हिमाद्री (14) और कार कार चालक राकेश को नौहझील पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने बड़ी मश्क्कत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक वरुण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in