maritime-sector-important-in-reaching-target-of-five-trillion-economy-mansukh-mandavia
maritime-sector-important-in-reaching-target-of-five-trillion-economy-mansukh-mandavia

पांच ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य तक पहुंचाने में मैरीटाइम क्षेत्र महत्वपूर्ण: मनसुख मंडाविया

- मैरीटाइम इंडिया समिट (एमआईएस)-2021 का उद्घाटन 02 मार्च को करेंगे प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। 2 मार्च से शुरू होने जा रहे दूसरे मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस समिट में वर्चुअल तरीके से 24 देशों के 20 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। चार मार्च तक चलने वाले इस समिट में 400 से ज्यादा परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। गुरुवार को इस समिट के ब्रोशर और वेबसाइट www.maritimeindiasummit.in को लॉन्च किया गया। पतन, पोत व जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक कर्टन रेज़र प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैरीटाइम इंडिया समिट (एमआईएस) अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक शक्तिशाली मंच प्रदान करने जा रहा है। अवसरों के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए यह एक अच्छा मौका साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैरीटाइम सेक्टर देश में बहुत पुराना सेक्टर है। विश्व का सबसे पुराना डॉक गुजरात के लोथल में है, वहां मैरीटाइम हेरीटेज कॉम्पलेक्स बनाने जा रहे हैं। आजादी के बाद से मैरीटाइम सेक्टर उपेक्षित रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपेक्षित बना रहे हैं। पारंपरिक नाविकों को विश्व स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है। सी प्लेन के बारे में मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में 100 से ज्यादा स्थानों के लिए सी प्लेन के लिए रुचि दिखाई गई है। इनमें दिल्ली से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बद्रीनाथ शामिल हैं। इन परियोजनाओं को उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से फिक्की के साथ औद्योगिक साझेदार के रूप में किया जा रहा है। कोरोना के कारण पूरी शिखर बैठक वर्चुअल प्लेटफॉर्म www.maritimeindiasummit पर होगी। आगंतुकों और प्रदर्शकों के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in